लखनऊ। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। संस्कृत शिक्षा परिषद परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 247 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 56756 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं परीक्षाओं की तीन स्तर पर निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षक की ऑनलाइन हाजिरी
ये भी पढ़ें - ‘अपार’ बनाने में देरी पर रोका गया वेतन, शिक्षक आक्रोशित
ये भी पढ़ें - रुपये दोगुना करने का झांसा दे 15 करोड़ ठगे
परिषद की ओर से जिला व मंडल मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इसी के साथ राज्य मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनेगा। इन तीनों स्थानों से परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। साथ ही जिला व मंडल मुख्यालय स्तर पर सचल दल का भी गठन किया जाएगा। परिषद के सचिव शिवलाल तिवारी ने बताया कि विद्यालयों से 10-12 किमी की दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग व छात्राओं के लिए स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है। उत्तर पुस्तिकाएं 10 फरवरी से मंडल मुख्यालयों पर और इसके बाद जिलों में भेजी जाएंगी। ब्यूरो