आठवें वेतन आयोग के सामने कर्मचारी-शिक्षकों का पक्ष रखेंगे हरिकिशोर तिवारी

 


लखनऊ। आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद कर्मचारी और शिक्षकों से सुझाव मांगे जाएंगे। 



इसके लिए कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन एनजेसीए के संयोजक शिवगोपाल मिश्रा ने कर्मचारी-शिक्षकों का पक्ष आयोग के समक्ष रखने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी को सदस्य नामित किया है। परिषद के महामंत्री डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि यह राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए सम्मान का विषय है। परिषद के नेताओं ने इसके लिए शिवगोपाल मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया है.


ये भी पढ़ें - स्थायी कर्मी की तरह लंबे समय तक काम करने वाले समान वेतन के हकदार

ये भी पढ़ें - अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों पर हुई जबरदस्त करवाई

ये भी पढ़ें - ‘पुरानी कर प्रणाली 2 साल में खुद ही खत्म हो जाएगी’

ये भी पढ़ें - डिग्री कॉलेजों में बनेंगे कल्चरल क्लब