वेतन रुकने पर शिक्षक नाराज, बीएसए से मिले

 

लखनऊ। शिक्षकों का जनवरी का वेतन रोकने के विरोध में शिक्षक-शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बीएसए राम प्रवेश को ज्ञापन सौंपा है। 



ये भी पढ़ें - अपार न बनने पर बीईओ व सभी शिक्षकों का रोका वेतन

ये भी पढ़ें - आठवें वेतन आयोग के सामने कर्मचारी-शिक्षकों का पक्ष रखेंगे हरिकिशोर तिवारी

ये भी पढ़ें - संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं की होगी तीन स्तरीय निगरानी

संयुक्त मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हरिशंकर राठौर ने कहा कि वेतन जारी नहीं हुआ तो आंदोलन की रणनीति तय होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, संगठन मंत्री शशि प्रभा सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गुप्ता, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री सुधीर सहगल उपस्थित रहे।



शिक्षकों ने कहा अपार बनने में ये है समस्या


■ कई बच्चों के आधार नहीं बने


■ विद्यालय अभिलेख व आधार कार्ड में अंतर


■ अभिभावकों की सहमति नहीं मिल रही


■ एक छात्र का नाम दो विद्यालय में दिख रहा