05 February 2025

शिक्षक संघ ने वेतन को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने वेतन, अपार आईडी निर्माण और रविवार को विद्यालय खोले जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह को सौंपा ज्ञापन। 



ये भी पढ़ें - आरोप : शिक्षक ने आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें - अल्टीमेटम : दो दिन में नहीं बनी अपार आईडी तो 14 अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई

ये भी पढ़ें - अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर 225 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी


कहा कि नौ फरवरी तक सभी विद्यालयों का वेतन भुगतान कर दिए जाए, वरना 10 फरवरी से कलम बंद हड़ताल करेंगे। डीआईओएस ने कहा कि प्रोन्नत वेतनमान की 14 फरवरी को बैठक करेंगे। वहीं, उन्होंने शिक्षक संघ के साथ प्रोन्नत वेतन के लंबित प्रकरण एनपीएस के नए खाते खोलने आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की। सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि के संबंध में कहा कि एक-दो दिन के अंदर सभी प्रकरण डीडीआर कार्यालय में प्रेषित कर दिए जाएंगे। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश शर्मा, बृजेंद्र नाथ राय, कौशलेश प्रसाद तिवारी रहे। संवाद