दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने, बाद में शादी से इन्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शादी का झांसा देकर कई बार गर्भपात भी कराया। भरोसा दिलाने के लिए, कचहरी जाकर नोटरी के जरिए शादी इकरारनामा लिखवाया गया।
ये भी पढ़ें - वेतन रुकने पर शिक्षक नाराज, बीएसए से मिले
ये भी पढ़ें - अपार न बनने पर बीईओ व सभी शिक्षकों का रोका वेतन
ये भी पढ़ें - आठवें वेतन आयोग के सामने कर्मचारी-शिक्षकों का पक्ष रखेंगे हरिकिशोर तिवारी
ये भी पढ़ें - संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं की होगी तीन स्तरीय निगरानी
निकाह के लिए दबाव बनाए जाने पर आपत्तिजनक वीडियो-तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी दो सगे भाइयों के साथ ही उनकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता ने एसपी को दी गई तहरीर में बताया कि उसे पति ने तलाक दे दिया है। इसके बाद से वह अपना और अपने दो बच्चों का भरण-पोषण दुद्धी के एक निजी स्कूल में पढ़ा करके कर रही है।
बताया कि शहबाज आलम निवासी दीघुल दुकान चलाता है। उससे जान-पहचान बढ़ी और उसने उससे शादी का वायदा करते हुए उसके साथ पति-पत्नी का व्यवहार करने लगा। शादी का झांसा देकर वह यौन शोषण करता रहा। कई बार गर्भपात भी कराया। शादी का दबाव बनाने पर 24 फरवरी 2024 को दुद्धी कचहरी ले जाकर नोटरियल शादी इकरारनामा कराया। इसके बाद उसने कई बार संबंध बनाया। आरोप है कि जब उसने रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह करने और घर ले जाकर पत्नी के रूप में रखने के लिए कहा तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में शहबाज आलम, उसके भाई अफरोज आलम और उनकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है।