मथुरा, । लखनऊ की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके अलावा एक रिटायर ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - यूपी के आठ जिलों में बुधवार को सवैतनिक अवकाश, एक जिले में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश
विजिलेंस के अनुसार फरह के झुड़ावई निवासी प्रताप सिंह राना ने सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत की कि उन्होंने अपनी ग्राम सभा में 2022-23 में अस्थायी गोशाला के टीन शेड हरेकृष्णा कंस्ट्रक्शन से निविदा प्रक्रिया से निर्माण कराया था। मगर कुछ कमियां होने से जिला मजिस्ट्रेट ने 10 जून 2024 को अधिकारों से विरत कर ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में तीन सदस्यीय समिति गठित कर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
शिकायत में कहा गया कि किरण चौधरी ने पद का दुरुपयोग कर उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने को रिश्वत के रूप में 70 हजार रुपये की मांग सेवानिवृत्त ड्राइवर बिजेन्द्र सिंह के जरिए की है। विजिलेंस जांच में मामला सही मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम मंगलवार सुबह एसपी विजिलेंस बबिता सिंह के नेतृत्व में डीपीआरओ के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी आवास पहुंची। यहां किरण चौधरी और बिजेन्द्र को शिकायतकर्ता प्रताप राना से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।