जनपद में हर माह ब्लॉकवार चुने जाएंगे दो उत्कृष्ट और दो निष्क्रिय शिक्षक

 बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में निष्क्रिय शिक्षकों को सक्रिय करने तथा सक्रिय शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। इस नए प्रयोग के तहत जिले के सभी बीईओ को डीएम मोनिका रानी ने नया निर्देश जारी किया है। इसमें वह अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करते समय प्रत्येक माह दो उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा दो निष्क्रिय शिक्षकों का चयन करने को कहा है।



डीएम ने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। निर्देश में कहा प्रत्येक माह विद्यालयों का मानक के अनुसार भ्रमण कर शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ विद्यालयों की साफ-सफाई, एमडीएम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लें। डीएम ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 02 शिक्षकों तथा अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन में उदासीन दो शिक्षकों को चयन करें। इसके लिए बीएसए को चयन का पैरामीटर शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, एमडीएम, होमवर्क के आधार पर तैयार करने को कहा। ताकि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने व निष्क्रिय शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाए।


ये भी पढ़ें - अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों पर हुई जबरदस्त करवाई

ये भी पढ़ें - ‘पुरानी कर प्रणाली 2 साल में खुद ही खत्म हो जाएगी’

ये भी पढ़ें - डिग्री कॉलेजों में बनेंगे कल्चरल क्लब


133 के सापेक्ष 33 विद्यालयों में हुआ विद्युत संबंधी का कार्य


बेसिक शिक्षा विभाग में कायाकल्प मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा के साथ डीएम ने परिषदीय विद्यालयों के विद्युतीकरण तथा विद्यालयों के ऊपर से गुज़रने वाली हाई टेन्शन विद्युत लाइन की शिफटिंग कार्य की भी समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि 133 विद्यालयों के सापेक्ष अब तक 33 विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अगले माह तक विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण कर लिया जाय।


166 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन

जिले के 166 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 104 विद्यालयों का स्टीमेट उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे मुख्यालय भेज कर बजट की मांग कर ली गई है। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अवशेष विद्यालयों का भी शीघ्र स्टीमेट तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएं।