23 May 2025

वित्तीय वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूत जूता, मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।

 

विषयः-वित्तीय वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूत जूता, मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।


महोदय,


उपर्युक्त विषयक अपने पत्रांकः शि०नि० (बे०)/नियोजन/3795-98/2025-26, दिनांक 30-04-2025 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क जूता-मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराने हेतु अनुदान संख्या-71 के लेखाशीर्ष "2202-सामान्य शिक्षा-01-प्रारम्भिक शिक्षा-102-अराजकीय प्राथमिक विद्यालयों को सहायता-03-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता-मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराया जाना-20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन)" मद के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष रू0 48750.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया गया है।


2- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क जूता-मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण प्राविधानित धनराशि रू0 65000.00 लाख के सापेक्ष धनराशि रू0 48750.00 लाख (रूपये चार अरब सत्तासी करोड़ पचास लाख मात्र) की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने की श्री राज्यपाल निम्नलिखित शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान करते हैः-