23 May 2025

ई-ऑफिस लागू किये जाने के सम्बन्ध में।

 

ई-ऑफिस लागू किये जाने के सम्बन्ध में।

विषयः ई-ऑफिस लागू किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक-शि०नि० (बे०) / 25732-25829/2023-24 दिनांक 18 जुलाई 2023, पत्रांक-शि०नि० (बे०) /74360-74456/2023-24 दिनांक 23 जनवरी 2024, पत्रांक-शि०नि० (बे०)/41596-692/2024-25 दिनांक 04 अप्रैल 2025 व पत्रांक-शि०नि० (बे०) / 4732-4827/2024-25 दिनांक 05 मई 2025 का सन्दर्भग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शासनादेश संख्या-09/2018/418/78-2-2018-80 आईटी/2017 टी०सी० दिनांक 25 जून 2018 द्वारा सचिवालय से सम्बद्ध विभागाध्यक्ष कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने एवं शासनादेश संख्या-840/68-2-2023-33(53)/2018 दिनांक 21 जून 2023 के क्रम में मण्डलीय एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में ई-आफिस लागू किये जाने के निर्देश दिये गये है।

ई-आफिस के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी. उत्तर प्रदेश कार्यालय के पत्रांक-25/ई-आफिस / 34-सां०वि०प्र०/2025 दिनांक 21 मई 2025 (प्रति संलग्न) द्वारा ई-आफिस का संचालन नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी है।

अतः आपसे अपेक्षा है कि ई-आफिस प्रणाली लागू किये जाने हेतु निम्न कार्यवाही तत्काल कराने का कष्ट करें-

1-ई-आफिस हेतु ई-मेल बनाये जाने हेतु निदेशालय से समन्वय स्थापित कर आई०डी० बनवायी जाये।

2-बी०एस०एन०एल० अथवा अन्य नामित एजेन्सियों के माध्यम से लीज़ लाइन लगवाई जाये।

3-अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डी०एस०सी० बनाये जाने एवं डेटा मैपिंग हेतु यू०पी० इलेक्ट्रानिक्स से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करायें।

4-लीज़ लाइन स्थापित किये जाने के साथ-साथ एन०आई०सी०, लखनऊ से समन्वय स्थापित करते हुए आई०पी० निर्गत करायें।

5-लीज़ लाइन प्राप्त नहीं होने की दशा में यूपी०एल०सी० से वी०पी०एन० प्राप्त करें।
ई-आफिस शासन की प्राथमिकताओं में हैं। अतः आपसे व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।

संलग्नक-उक्तवत्