साथियों ये सिर्फ आदेश/ जी ओ लिखने की कला है
जिस कला से आदेश लिखा गया है उसी कला से इसे समझने की भी जरूरत है
👉 ये एक प्रकार का ब्लॉक ट्रांसफर मात्र है *
अब ऑर्डर को थोड़ा और समझते है
बिंदु 01👉 ऑर्डर में केवल वही स्कूल शो होंगे जहां टीचर अधिक होंगे
स्कूल के नाम के साथ स्कूल में जितने टीचर अधिक होंगे उनकी संख्या प्रदर्शित होगी
बिंदु 02👉 ऑर्डर के अनुसार केवल वही स्कूल शो होंगे जिनमें टीचर की संख्या कम और बच्चे अधिक होंगे जितने टीचर की आवश्यकता होगी उनकी संख्या भी शो होगी
ऑर्डर के क्रम में
👉अब केवल समायोजन या ट्रांसफर बिंदु 01 के स्कूल से बिंदु 02 के स्कूल में होगा अन्य स्कूल में नहीं होगा
👉 बिंदु 01 के अलावा किसी अन्य स्कूल से समायोजन या ट्रांसफर नहीं होगा
👉 बिंदु 01 के स्कूल में कोई भी टीचर जिसकी इच्छा होगी सिर्फ उसी का ट्रांसफर होगा
ये ऑर्डर किसी के भी ट्रांसफर अथवा समायोजन को बाध्यकारी नहीं करता।