लखनऊ। शासन ने 25 और पीपीएस अफसरों का तबादला गुरुवार को कर दिया।
इस फेरबदल में डॉ. अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर, शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या से औरैया,लखनऊ के एसीपी शिवाजी सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, नीरज सिंह को सहारनपुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, सुशील यादव को सीतापुर से एसीपी लखनऊ, भरत सोनकर को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, ज्ञानेन्द्र सिंह को एसीपी लखनऊ बनाया है।
दो आईएएस के तबादले: मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव को सिद्धार्थनगर का सीडीओ बनाया गया है। मुरादाबाद में मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ बनाया गया है।