23 May 2025

ऑनलाइन तबादले के लिए मांगी गईं रिक्त पदों की सूचना

 

प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन तबादला नीति जारी होने के साथ ही सभी सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की विषयवार रिक्तियां मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 




प्रदेश में कुल 2460 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी की ओर से जारी पत्र के अनुसार ऐसे राजकीय माध्यमिक विद्यालय जहां आठ मई 2024 को नवीन चयनित शिक्षकों को विषयवार नियुक्ति प्रदान की गई। अद्यतन शिक्षकों की ओर से कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, वहां कि रिक्तियां प्रदर्शित/उपलब्ध न कराई जाएं। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के रिक्त पदों के साथ मंडल, जनपद एवं विद्यालय के नाम, विद्यालय के स्तर, विषयवार स्वीकृत पद की सूचना भी देनी है। यह भी बताना है कि कितने शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा कार्यरत शिक्षकों का विवरण भी मांगा गया है, जिनमें शिक्षक के नाम, विषय और जन्मतिथि के बारे में जानकारी देनी है।