23 May 2025

शिक्षक की संगम में स्नान के दौरान डूबने से मौत

 

प्रयागराज, । दोस्तों संग अंबेडकर नगर से आए शिक्षक की संगम में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। गोताखोर व जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर शव को पानी से बाहर निकाला। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।



अंबेडकर नगर निवासी 47 वर्षीय राजमणि अंबेडकर नगर के सैदापुर में सरकारी अध्यापक थे। उनके भांजे दारागंज निवासी प्रदीप ने बताया कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के बाद राजमणि दोस्तों संग बुधवार को संगम स्नान करने आए थे। संगम स्नान के दौरान बैरिकेडिंग पार कर स्नान कर रहे थे। इस दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा चुके थे। मृतक का एक दस वर्ष का बेटा और 13 वर्षीय की बेटी है।