अमरोहा। रंजिश के चलते यासीन हाईस्कूल की संचालिका ने मजाहिर हुसैन मुस्लिम इंटर कॉलेज के संचालक को चप्पल से पीटा। साथ ही दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने यासीन हाईस्कूल की संचालिका महरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
डिडौली के असगरीपुर गांव के रहने वाले मजाहिर हुसैन गांव में ही इंटर कॉलेज चलाते हैं। उनके कॉलेज के सामने ही यासीन हाईस्कूल है। जिसकी संचालिका महरीन है। आरोप
है कि यासीन हाईस्कूल की संचालिका का महरीन मजाहिर हुसैन से रंजिश रखती है। कई दिन से फोन पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर दो बजे मजाहिर हुसैन कार में बैठकर घर जा रहे थे। इसी दौरान महरीन ने कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। मजाहिर हुसैन ने विरोध किया तो उनका गिरेबान पड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौज की और झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी दी। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में यासीन हाई स्कूल की संचालिका महरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यासीन हाईस्कूल संचालिका मुझसे रंजिश रखती है। जिसके चलते मुझ पर हमला कर दिया। मारपीट भी की। डिडौली कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुझे न्याय मिलेगा। - मजाहिर हुसैन, पीड़ित