प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शिक्षकों के 112 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी। अंतिम तिथि 24 अगस्त निर्धारित की गई है। भर्ती प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 और कांट्रेक्ट आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 के पद पर होगी।
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर है। शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची 15 से 25 अक्तूबर के बीच संस्थान की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।