हेड टीचर समायोजन केस को लेकर भ्रांतियों का निवारण
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*पुनः आप सभी को स्पष्ट करना चाहता हूं कि, जनपद बहराइच के द्वारा की गई याचिका सीमा जैसवाल एंड अथर्स पर हेड टीचर के सरप्लस समायोजन पर स्टे है।*
*इसीलिए विभाग बार-बार स्वेच्छा से समायोजन का आदेश जारी कर रहा है।*
*क्योंकि वह जबरदस्ती समायोजन तब तक नहीं कर सकता है जब तक हमारी याचिका पर अंतिम फैसला विभाग के पक्ष में नहीं आ जाता है।*
*विभाग के द्वारा अपनी याचिका पर अब तक माननीय उच्च न्यायालय में कोई भी काउंटर नहीं दिया गया है विभाग जब भी काउंटर देगा पूर्ण विश्वास है केस का फैसला हम सभी के पक्ष में ही आएगा।*
*कुछ लोग स्वेच्छा से अपना विद्यालय बदल रहे हैं यह उनका स्वविवेक है मैं किसी को रोक नहीं रहा हूं लेकिन विद्यालय बदलने से विभाग एकता में फूट डालने में जरूर सफल हुआ है।*
*मेरे विद्यालय में वर्तमान में 106 संख्या है लेकिन मैंने अपना विद्यालय नही बदला है न ही बदलूंगा।*
*सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक होगा इसके लिए लड़ाई मैं अंतिम समय तक लडूंगा लेकिन उसमें आप सभी को साथ रहकर पूर्ण सहयोग करना पड़ेगा , हां बस इतना है कि, जहां 150 से कम छात्र संख्या है वहां पर प्रधानाध्यापक की गणना एक शिक्षक के रूप में हो सकती है, शिक्षक छात्र अनुपात में।*
*लेकिन सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रहेगा।*
*यदि प्रधानाध्यापकों के पद हम सभी लड़कर नहीं बचाएंगे तो भविष्य में कभी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति भी नहीं होगी।*
*आनन्द मोहन मिश्र*
जनपद-बहराइच
*मुख्य पैरवीकर्ता*
सीमा जैसवाल एंड अथर्स
सरप्लस हेड टीचर समायोजन केस
Copy/ Paste