24 July 2025

शिक्षकों को सिखाया गया बच्चों को पढ़ाने का तरीका




आरटीई 2009 के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तरीय विशेष प्रशिक्षण 23 जून से 23 जुलाई तक पांच चरणों में राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज में आयोजित किया गया।



प्राथमिक स्तरीय विशेष प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से दो-दो प्रतिभागियों डायट प्रवक्ता और एसआरजी या एआरपी, जबकि उच्च प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से


तीन-तीन प्रतिभागी डायट प्रवक्ता, एसआरजी तथा एआरपी ने सहभागिता की। इस प्रकार प्राथमिक में 150 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 222 प्रतिभागियों ने ड्राप आउट बच्चों के लिए उपयोगी विभिन्न शिक्षण विधाओं, तकनीकों और गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब ये 372 प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर अपने जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के समापन पर बुधवार को संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम समन्वयक दीपा मिश्रा ने प्रशिक्षण मॉडयूल की उपयोगिता से परिचित कराया।