नमस्कार मित्रों,
जैसा कि मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका था —
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने समस्त याचिकाओं को उच्च न्यायालय (लखनऊ खंडपीठ) वापस भेज दिया है।
अब सुप्रीम कोर्ट केवल स्पेशल अपील्स में पारित आदेशों की समीक्षा करेगा।
जो लोग सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर शिक्षकों को भ्रमित कर रहे थे, वे आज पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।
जिन्होंने एकल पीठ तक में याचिका की सुनवाई तक नहीं कराई, वे अब शिक्षकों का समय, ऊर्जा और धन — तीनों बर्बाद कर चुके हैं।
मैंने पहले ही कहा था कि:
• यह एक पब्लिसिटी स्टंट से अधिक कुछ नहीं है।
• निर्णायक कार्यवाही लखनऊ बेंच से ही होगी, और
• हमारी लीडिंग याचिका “मास्टर नितेश कुमार” की याचिका ही बनेगी निर्णायक आधार।
सत्य सामने है — अब निर्णय आपका है।
धन्यवाद।
#rana