लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लॉक के उतरावां प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षकों की जांच रिपोर्ट आने के बाद 20 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। उधर, पहले से हस्ताक्षर बनाने में निलंबित चल रहे तीन शिक्षकों को बहाली के बाद अब दूसरे स्कूल भेजा जाएगा।
शिक्षकों ने वाहन खराब होने व स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, पर किसी का जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इसके बाद बीएसए ने 20 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इनमें से जिन पांच शिक्षकों का दूसरे स्कूल तबदला हुआ था, उन्हें भी रिलीव कर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने 24 जून को इस प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इनमें से तीन शिक्षकों के रजिस्टर पर पहले से हस्ताक्षर पाए गए थे।
प्रतिकूल प्रविष्टि का असर प्रतिकूल प्रविष्टि मिलने के बाद शिक्षकों को पदोन्नति में रुकावट, वेतनवृद्धि, प्रमोशन न होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ये शिक्षक मिले थे अनुपस्थित : प्रधानाध्यापक स्वदेश कुमार अग्निहोत्री, सहायक अध्यापक दीप माला, रुचि खत्री, श्रुति कीर्ति शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रवेंद्र कुमार,यादव, चंद्र प्रकाश, राम प्रकाश, अनूप कुमार, चिंता देवी, हरि प्रसाद, अनुपमा मिश्रा, अंजली सिंह, रश्मि पांडेय, स्वाति सैनी, रेनू जोशी, सुप्रिया, ऋचा सिंह, दुर्गा रानी, नीलम पाठक, अर्चना पांडेय, सीमा वर्मा, मनोरमा।