प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश में 2,382 और प्रयागराज में 106 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 27 जुलाई को एक सत्र में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
परीक्षा की निगरानी एआई आधारित होगी। कक्ष में बैठा परीक्षार्थी अगर इधर-उधर देखता है या बहुत ही धीमी आवाज में कुछ बोलता है तो भी उसकी हरकत पकड़ ली जाएगी और संदेह के आधार पर उसकी जांच होगी।
परीक्षा में बायोमीट्रिक हाजिरी होगी और आंख की पुतली से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी। खास बात यह कि प्रश्न पुस्तिका व उत्तर पत्रक से संबंधित बंडलों की
चारों तरफ से शील्ड बोरा पैकिंग होगी। इसके अलावा शील्ड कॉर्टन पैकिंग होगी। 24 प्रश्न पुस्तिकाओं का शील्ड पॉलिथीन पैकेट होगा और प्रत्येक प्रश्न पुस्तिका का मजबूत शील्ड पॉलिथीन पैकेट होगा।
प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक बंडल ऊपर से नीचे की ओर तीन स्तर तक स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापक की ओर से आश्वस्त होने के बाद परीक्षा के नियत समय से 45 मिनट पूर्व खोला जाएगा।