24 July 2025

फोन पर कॉल करने वाले का असली नाम दिखेगा



नई दिल्ली, एजेंसी। जल्द ही मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को फोन नंबर के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखाई देगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने इस प्रणाली का सफल ट्रायल किया है और जल्द ही इस सुविधा को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद जब कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो उसकी केवाईसी से पंजीकृत नाम ही मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे उपयोगकर्ता को यह पहचानने में आसानी होगी कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है। इससे वे अज्ञात और संदिग्ध कॉल्स को पहचानने और उनसे बचने में सक्षम होंगे।


यह सुविधा खासकर स्पैम कॉल, टेलीमार्केटिंग कॉल्स और धोखाधड़ी के प्रयासों को कम करने में मददगार

साबित होगी। गौरतलब है कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने इस साल धोखाधड़ी और स्पैम कॉल पर लगाम कसने के लिए इस प्रणाली को लागू करने की सिफारिश की थी। सरकार ने अप्रैल में इसके ट्रायल के निर्देश दिए थे।



अन्य कंपनी के एप की जरूरत नहीं होगी

ट्राई का यह कदम ऐसे समय में आया है जब देश में स्पैम कॉल के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक केवल अन्य कंपनियों के मोबाइल एप्स ही कॉल करने वाले का नाम दिखाते थे लेकिन इनमें यह नहीं पता चलता है कि नाम असली है या नकली। कई बार फोन पर गलत नाम दिखता है। इसके अलावा इस तरह के ऐप्स पर ग्राहकों के डाटा सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।