24 July 2025

देशभर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

 



आगरा/मेरठ। कानपुर, आगरा और मेरठ समेत देशभर के 150 स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद दहशत फैल गई। ईमेल के जरिये मिली धमकियों में स्कूलों में बम रखने का दावा किया गया है। ये धमकियां दो आतंकियों के नाम पर दी गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ईमेल में धमकी देते हुए कहा गया है कि नमस्ते, हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने स्कूलों की इमारत के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। तुम सब मरोगे।