उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शुक्रवार को कलक्ट्रेट धरनास्थल पर पहुंचकर एएसडीएम को सौंपा हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये ज्ञापन में बताया है कि प्राथमिक विद्यालयों में 23 वर्षो से शिक्षामित्र कार्य कर रहे है। मंहगाई के दौरान में उनको मात्र दस हजार रुपये मानदेय मिल रहा है। इससे आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान होकर शिक्षामित्र आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। ज्ञापन में बताया है कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने 14 नवंबर 2023 में कमेटी का गठन किया। कमेटी ने कई बैठक कर अपना प्रस्ताव शासन को भेजा था।
शिक्षामित्र मानदेय में वृद्धि, मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुन: मूल विद्यालय, ग्राम पंचायत में समायोजित कराये, महिला शिक्षामित्रों को विवाह के बाद ससुराल के विद्यालय में समायोजित करें, शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल कराये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मनोज यादव, कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, महामंत्री हरिओम प्रजापति, किशन शाक्य, ईश्वर देव, अनिल यादव, विजय तिवारी, प्रशांत तिवारी, जितेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, एसके राजपूत, रामवीर सिंह शामिल रहे