27 July 2025

एआरटीओ से बचने को पिकअप ने शिक्षक को रौंदा, मौत


अंबेडकरनगर। सम्मनपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एआरटीओ की चेकिंग से बचने के प्रयास में भाग रहे पिकअप चालक ने निजी विद्यालय के शिक्षक चौथीराम (65 वर्ष) की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगते ही वह उछल कर दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उधर, दुर्घटना के बाद भी पिकअप चालक ने वाहन नहीं रोका। पुलिस वाहन का पता लगा रही है।





पीपरपुर गांव निवासी चौथीराम शुक्रवार सुबह अपने गांव से साइकिल से विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे। वह मौहरिया बाईपास के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज गति से एक पिकअप की आ गई और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चौथीराम साइकिल समेत सड़क पर उछल कर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल के समीप एआरटीओ की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पिकअप चालक वाहन चेकिंग से बचने के लिए भगाने लगा। इसी दौरान साइकिल सवार शिक्षक चपेट में आ गए। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि वाहन का पता लगाया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। 


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

चौथीराम निजी विद्यालय में शिक्षक थे। उनके परिवार में पत्नी श्याम दुलारी और चार बेटे हैं। बड़ा पुत्र संतोष राजभर (35) और मनोज राजभर (30) मजदूरी करते हैं। दुर्गेश राजभर (28) रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा अखिलेश (22) घर पर रहता है। हादसे के बाद से बुजुर्ग पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।