लखनऊ, प्रसं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इस बार 12 शिक्षक को राज्य शिक्षक, तीन को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना गया है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी। पांच सितम्बर को इन्हें मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
इन्हें मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार: हमीरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता, वाराणसी के आर्य महिला इंटर कालेज की अध्यापक (विज्ञान) छाया खरे, गाजियाबाद की महर्षि दयानन्द विद्यापीठ की कोमल त्यागी को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार मिलेगा।