27 August 2025

68500 साथियों की सीनियरिटी अपडेट का आदेश: मानव संपदा पोर्टल पर पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर मिलेगी मान्यता

 

*68500 एमआरसी साथियों को बधाई* !

💐💐

विकास विकल की कलम 🔏 से !


अब मानव संपदा पोर्टल पर 68500 के पुनः ज़िला आवंटित साथियो की सीनियोरिटी प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार वर्तमान जनपद में अपडेट होगी !


सभी साथियों की सीनियरिटी पोर्टल पर अपडेट कराने को लेकर टीम ने पहले बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मुलाकात की फिर दूसरे मंत्री असीम अरुण जी से टीम के साथी धीरेंद्र पांडे जी ने सचिव साहब को फ़ोन कराया !


जिसका परिणाम है कि आज सचिव साहब ने सीनियरिटी अपडेट के लिए सभी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश कर दिया है !

टीम ने आप सभी से किया अपना वादा एक बार फिर निभाया है !

टीम ने कहा था कि किसी भी साथी को सीनियरिटी अपडेट के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा !

याचिका फाइल नहीं करनी पड़ेगी !

लेकिन कुछ लोगो को आदत है कोर्ट -कोर्ट खेलने की !

वो पैसा इकट्ठा और याचिका फाइल करते रह गए टीम ने मंत्री जी मिलकर सीनियरिटी आदेश का अनुपालन करा दिया !

विशेष रूप से आभार बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी का जिन्होंने वार्ता में दिए गए टाइम के अनुसार ही उक्त आदेश का पालन कराया है !🙏🏻


ज़िला आवंटन पीड़ित 

*विकास विकल & टीम*

विकास विकल 

अमित शेखर भारद्वाज