27 August 2025

छात्रों के सामने शिक्षकों में चले लात-घूंसे





धामपुर (बिजनौर)। केएम इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के सामने ही शिक्षकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से लात-घूसे चले। शिक्षक अनिल और खिलाफ तहरीर दी गई है। धामपुर न्यू सिटी निवासी केएम इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान के शिक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने तहरीर में बताया कि वह कक्षा 10 के छात्रों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान शिक्षक अभिषेक गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अनिल चौहान, अमित चौहान, योगेंद्र सिंह, योगेश सिंह, गजेंद्र सिंह आदि शिक्षक भी कक्षा में घुस आए और लात-घूसों से मारपीट की। महेंद्र सिंह घायल हो गए। कुछ बिजनौर के इंटर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के कॉलेज में घटना अन्य शिक्षकों को चोटें आईं हैं।