प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय की भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने पहले से जारी संशोधित विज्ञापन और उससे जुड़े सभी शुद्धिपत्रों को निरस्त कर दिया है। अब इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हताएं एनसीटीई रेगुलेशन-2014 के अनुसार तय की जाएंगी और उसी आधार पर नया विज्ञापन जारी होगा। आयोग सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 23 मई 2025 को जारी विज्ञापन संख्या-51 और इसके बाद 24 मई व 10 जून को जारी शुद्धिपत्र अब प्रभावी नहीं रहेंगे। सहायक आचार्य (बीएड) पदों की नई शैक्षिक योग्यताओं को शामिल करते हुए संशोधित विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के अंतर्गत बीएड विषय के 107 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
यह प्रक्रिया 23 मई से 12 जून तक चली थी। अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क 24 मई से 13 जून तक जमा किया था, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून थी। इससे पहले आयोग ने इसी विज्ञापन संख्या-51 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में कुल 1017 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इनमें से 910 पदों पर लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को हो चुकी है। नया विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन का अवसर मिलेगा।