27 August 2025

सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त


लखलऊ। जाली अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला राजकीय इंटर कॉलेज सैरपुर में विज्ञान के सहायक अध्यापक राज रजत वर्मा का है। उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।



कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य शीला कुमारी की तहरीर पर सैरपुर थाने में राज रजत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक राज रजत जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र के आधार पर एफआईआर हुई है। शिक्षक के खिलाफ



जाली अंक पत्र लगाकर पाई नौकरी, राजकीय इंटर कॉलेज सैरपुर में दे रहा था सेवा


प्रभारी प्रधानाचार्य की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट


कार्यालय शिक्षा निदेशक (मा.) प्रयागराज की ओर से बताया गया कि आरोपी ने जाली अंक पत्र लगाए थे।


मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ की जांच में राज का मदर सूची में गुणांक 74.46 है, जबकि काउंसिलिंग के बाद चयन का गुणांक 75.84 दर्शाया गया। इससे स्पष्ट है कि शैक्षिक अभिलेख में अंकों


को बढ़ाकर अनियमित एवं फर्जी तरीके से चयन हुआ है। कार्यालय शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से एक अगस्त को यह भी बताया गया कि राज रजत वर्मा सुनवाई के दौरान अपने बयान में कोई साक्ष्य नहीं दे पाए। इसस इनके चयन शैक्षिक अभिलेखों की सत्यता प्रमाणित नहीं हो सकी।


संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक की चयन नियुक्ति निरस्त कर दी गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। माना जा रहा है कि अब विभाग की ओर से आरोपी से रिकवरी भी की जाएगी।