पूरी रात स्कूल में बंद रहा छात्र, शिक्षकों को नोटिस
कुशीनगर। प्राथमिक विद्यालय हफुआं चतुर्भुज में सोमवार शाम आठ वर्षीय एक छात्र आयुष कक्षा में सोता रह गया। शिक्षक स्कूल का ताला बंद कर घर चले गए। छात्र पूरी रात कमरे में बंद रहा। मामले में बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।