27 August 2025

यूट्यूब से पढ़ाने वाले शिक्षक राज्य पुरस्कार को चयनित


बीकेटी कॉलेज के शिक्षक हरिश्चन्द्र को राज्य अध्यापक पुरस्कार


लखनऊ, । कोरोना कॉल में ऑनलाइन पाठशाला चलाने वाले बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज के विज्ञान शिक्षक हरिश्चन्द्र सिंह का राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 के लिये चयन हुआ है। विज्ञान और गणित विषय के दर्जनों वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड किये। इससे प्रदेश भर के बच्चे लाभान्वित हुए।



दूरदर्शन ने कोरोना कॉल में विज्ञान के 16 और गणित के 12 वीडियो प्रसारित किये थे। हरिश्चन्द्र के पिता तेज सिंह चौहान को वर्ष 1981 में राष्ट्रपति का पुरस्कार मिल चुका है। वह मध्य प्रदेश में शिक्षक थे। बता दें कि हरिश्चन्द्र समेत समेत यूपी के 12 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलेगा।