27 August 2025

उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार, 2024 के संबंध में आदेश जारी, देखें पूरी सूची

 

विषयः उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार, 2024 के संबंध में।


महोदय.


दिनांकः 27


अगस्त, 2025


कृपया उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या-शि०नि० (बे०)/28872-74/2025-26 दिनांक 22-08-2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।


2-इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओं को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 के संबंध में गठित राज्य चयन समिति की बैठक दिनांक 24, 25, 26, 28, 29, 31 जुलाई एवं 01, 07, 08, 11, 12 अगस्त, 2025 के कार्यवृत्त में की गयी संस्तुति के अनुसार राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 प्रदान किये जाने हेतु निम्नलिखित अध्यापक / अध्यापिकाओं के नाम पर अनुमोदन प्रदान किया जाता है: