प्रयागराज । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से अशासकीय महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य और अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नया ई-अधियाचन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। वर्तमान पोर्टल राजकीय विभागों की सेवाओं के अनुरूप विकसित होने के कारण अशासकीय संस्थानों के अधियाचन प्राप्त करने में दिक्कतें सामने आ रही थीं।
उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ई-अधियाचन पोर्टल का संशोधित प्रारूप पहले ही अनुमोदित कर शासन और आयोग को भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में बीते 20 अगस्त को शासन स्तर पर विशेष सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग कुलदीप कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य सूचना विज्ञान निदेशक नवनीत प्रधान, आयोग के नोडल अधिकारी डॉ. शिवजी मालवीय समेत विभिन्न विभागों के ई-अधियाचन नोडल अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पोर्टल को जल्द ही उपयोग के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।