एटा, । कक्षा चार के छात्र की कॉपी पर जय श्रीराम लिखा मिलने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। इस पर अभिभावक और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। पुलिस शिक्षक को कोतवाली देहात ले आई। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र कस्बा मरथरा में आर्य चिल्ड्रन केयर कॉन्वेट स्कूल है। इसमें शाकिर हुसैन अंग्रेजी विषय पढ़ाते हैं। 13 अगस्त को स्कूल के कुछ बच्चों ने कॉपियों पर जय श्रीराम लिखा मिला था। इस पर शिक्षक ने उन पर गोल घेरा बना दिया था औरये सब न लिखने की हिदायत दी थी।