27 August 2025

पांचवीं के छात्र ने सहपाठिनी का सिर दीवार पर पटका, मौत



कमासिन (बांदा)। पांचवीं कक्षा के बच्चे के गुस्से ने अनर्थ कर डाला। भाई का हाथ कुचलने का विरोध कर रही छात्रा का सिर उसने दीवार से भिड़ा दिया। छात्रा अचेत होकर गिर पड़ी। शोर मचा तो शिक्षक पहुंचे। बेहोश छात्रा के कान से खून बह रहा था। शिक्षक उसे फौरन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।