हरतालिका तीज पर सखी-सहेलियों को भेजें टॉप 10 शुभकामना संदेश
हरतालिका तीज पर सखी-सहेलियों को भेजने के लिए टॉप 10 शुभकामना संदेश इस प्रकार हैं:
- आपको पराक्रमी भगवान शंकर जैसा प्यारा पति मिले, माता पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। हैप्पी हरतालिका तीज!
- सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिले, परिवार हो खुशहाल। हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
- सौभाग्य का ताज माथे पर सजे, प्यार और विश्वास जीवनभर बना रहे। मां पार्वती करें कृपा सदा।
- शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद आपके वैवाहिक जीवन पर बना रहे, आपकी जिंदगी में खुशियां आएं।
- सुख-शांति का बसेरा हो, हर दिन जीवन सुनहरा हो, मां पार्वती की कृपा आप पर बनी रहे।
- सखी कर लो सोलह श्रृंगार, सज-धज कर तैयार हो जाओ, हाथों में रचाओ मेहंदी, सब मिलकर गाओ गीत।
- पति-पत्नी का प्यार शिव-पार्वती जैसा हो, हरतालिका तीज का त्योहार प्रेम से मनाएं।
- मेहंदी से सजे हाथ और हरी चूड़ियां छन-छन करें, माथे पर सिंदूर और रूप रंग बढ़ाएं।
- हरियाली से महका कोना-कोना, तीज लाए जीवन में खुशियों का नया सपना।
- भगवान शिव और देवी पार्वती आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें।
ये संदेश सखी-सहेलियों को प्यार और शुभकामना देने के लिए उपयुक्त हैं एवं तीज के त्योहार का सार बयां करते हैं। इन्हें व्हाट्सएप, मैसेज या सोशल मीडिया पर भेजा जा सकता है।