26 August 2025

पीएमश्री विद्यालयों की मांगी जानकारी


प्रयागराज। पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक एवं डिजिटल शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा एवं अनुश्रवण करने के लिए विद्यालयों में निर्मित कक्षा-कक्षों, खेल मैदान, बालक एवं बालिका शौचालयों आदि की रियल टाइम सूचनाएं संकलित करने के लिए तीन प्रारूप तैयार किए गए हैं। बीएसए देवब्रत सिंह ने खंड शिक्षाधिकारियों से त्रुटिरहित सूचनाएं 27 अगस्त तक मांगी है।