लखनऊ, । जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना और आसान होगा। अभी तक डाक विभाग हास्पिटल से जन्मे बच्चों का ब्योरा लेकर आधार कार्ड बना रहा था।
डाक विभाग की यह योजना फेल होती नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में डाक विभाग अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलकर उनके क्षेत्र में जन्मे बच्चों का ब्यौरा एकत्र करेगा। इसी के जरिए डाक विभाग डोरस्टेप सेवा के तहत आधार कार्ड डाक सेवक घर जाकर बनाएंगे।
लखनऊ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सचिन कुमार चौबे ने बताया कि पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की गई है। सीएमओ ऑफिस से आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ब्यौरा लेकर टीम बनाएंगे। कार्यकत्रियों से उनके क्षेत्र में जन्मे बच्चों का पता लेकर डाक सेवक मोबाइल के जरिए बच्चे की फोटो खींचकर परिवार का ब्यौरा दर्ज करेगी। पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए व्यवस्था और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।