26 August 2025

रोजगार महाकुंभ आज से, 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

 

 लखनऊ : राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक 'रोजगार महाकुंभ' आयोजित होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। श्रम व सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित इस महाकुंभ में युवाओं के लिए 50 हजार से अधिक नौकरियां होंगी जिनमें 15 हजार अवसर विदेश में नौकरियों के होंगे।


श्रम एवं सेवायोजन डा. एमकेएस सुन्दरम ने बताया कि रोजगार महाकुंभ में


युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, 35,000 घरेलू अवसर देश की अग्रणी कंपनियों के जरिये दिए जाएंगे।


रोजगार महाकुंभ में 100 से अधिक भर्ती साझेदार भाग ले रहे हैं। इसमें 10 हजार से अधिक आफर लेटर युवाओं को दिए जाएंगे, जिनमें से दो हजार से अधिक विदेशी प्लेसमेंट से जुड़ी नियुक्तियां होंगी। एआइ प्रशिक्षण मंडप के जरिये डिजिटल स्किल्स और एआइ आधारित नौकरी पर खास फोकस रहेगा। राज्य स्टार्टअप शोकेस भी इस आयोजन का खास हिस्सा होगा, जिसमें प्रदेशभर के स्टार्टअप अपने नवाचार और समाधान पेश करेंगे।