26 August 2025

BLO की नियुक्ति के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

 

*बी०एल०ओ० उसी मतदेय स्थल/भाग का मतदाता होना चाहिए, जिस मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० की तैनाती है।* ऐसे प्रकरणों में ईआरओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जानी है तथा बी०एल०ओ० यथावत् बने रहेंगे।


2. *यदि किसी बूथ पर बी०एल०ओ० समूह-ग अथवा उससे ऊपर श्रेणी का नहीं मिल पा रहा है तो ईआरओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संविदा शिक्षक / शिक्षा मित्र* या केन्द्र सरकार के कर्मचारी की तैनाती उस बूथ पर है जहां का वह निवासी है तो ऐसे प्रकरणों में अनुलग्नक 1 पर ईआरओ एवं डीईओ के हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा तथा ऐसे प्रकरणों में भी ईआरओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तथा *बी०एल०ओ० यथावत् बने रहेंगे।*