गोंडा। फर्जी नियुक्ति के मामले में नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। इसमें बीएसए अतुल तिवारी, वित्त एवं लेखा अधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित, लिपिक सुधीर सिंह व अनुपम पांडेय और भैया चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय टेंगरहा के प्रबंधक दिग्विजयनाथ पांडेय, प्रधानाचार्य, अनामिका शुक्ला व एक अन्य अज्ञात को शामिल किया गया है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पांडेय ने पिछले दिनों न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। इसमें कहा था कि बेसिक शिक्षा विभाग में एक गिरोह सक्रिय है, जो विभाग से युवाओं
के डाटा हथियाकर विभिन्न विद्यालयों में फर्जी तरीके से नियुक्ति करके वर्षों से करोड़ों रुपये का गबन कर रहा है। खरगूपुर के ग्राम भुलईडीह निवासी अनामिका शुक्ला के शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग कर शिक्षा विभाग के सिंडिकेट ने कई लोगों की नियुक्ति की।
मामला उजागर होने पर अनामिका शुक्ला ने विभाग में आकर कहा था कि वह नौकरी नहीं कर रही हैं। कहा कि साल 2017 में उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षक के लिए आवेदन
किया था। इसके बाद साल 2020 में अनामिका शुक्ला ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया था।
इसी साल अनामिका शुक्ला की नियुक्ति सहायता प्राप्त विद्यालय भैया चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय रामपुर टेंगरहा तरबगंज के प्राइमरी अनुभाग में कर दी गई, लेकिन बाद में पता चला कि वह साल 2017 से ही विद्यालय में सेवारत हैं। नौ जनवरी 2025 को भी विभाग ने अनामिका के खाते में वेतन भेजा।
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में हर तथ्य की विस्तृत जांच की जाएगी।