26 August 2025

एलटी ग्रेड : मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्नों का विरोध


प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती 2025 के तहत मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव) प्रश्नों को शामिल करने का शिक्षिक अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए वर्षों से मांग हो रही थी कि मुख्य लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएं, ताकि मूल्यांकन में पारदर्शिता बनी रहे। 




लेकिन आयोग द्वारा डायरेक्ट भर्ती में मुख्य परीक्षा के प्रश्न व्याख्यात्मक बनाए जाने को अनुचित और अव्यावहारिक बताया गया है। वर्णनात्मक उत्तरों से न केवल पारदर्शिता में कमी होगी, बल्कि आपसी अस्पष्टताओं और कानूनी विवादों की आशंका बनेगी। 68500 शिक्षक भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं में मूल्यांकन को लेकर हुए विवाद इसका प्रमाण हैं। छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि आयोग तत्काल इस व्यवस्था को वापस ले। अन्यथा, अभ्यर्थियों में भारी असंतोष है, जिससे चौतरफा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।