26 August 2025

ऑफलाइन तबादला नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश

प्रयागराज । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 1540 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन तबादले की फाइल फंसी है। शासनादेश में ऑफलाइन तबादले की व्यवस्था होने के बावजूद स्थानान्तरण आदेश जारी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है।


ऑफलाइन तबादले समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने 30 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत करवाने का अनुरोध किया है। लालमणि द्विवेदी का कहना है कि कायदे-कानून दरकिनार करते हुए सत्येंद्र सिंह बिष्ट समेत दर्जनों शिक्षकों के ऑफलाइन तबादने के फरमान सीधे जारी किए गए हैं।