नैनी, शिक्षक की प्रताड़ना से बीमार पड़ी छात्रा के पिता ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ नैनी पुलिस को तहरीर दी है। पिता ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई कार्रवाई की मांग की है। छात्रा का निजी अस्पताल में न्यूरो सर्जन की देखरेख में इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस ने सोमवार को स्कूल में शिक्षक व अन्य बच्चों से पूछताछ की।
मांडा के महेवा कला के मूलनिवासी जनरेटर मिस्त्री परिवार के साथ से औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा स्थित शांतिपुरम कॉलोनी में रहते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी नैनी के सरगम नई बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। पिता का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने उससे कोचिंग नहीं पढ़ने पर उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इससे वह अवसाद (डिप्रेशन) में चली गई। उसे 21 अगस्त को सांडवा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर शहर के एक न्यूरो सर्जन को दिखाया गया। छात्रा के पिता ने बेटी को जबरन मारने पीटने, बेइज्जत करने और बोर्ड की परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने के मामले में नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पूछताछ में अभी आरोप सही साबित नहीं हुए हैं।