*समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/एस०आर०जी०/ए०आर०पी०/शिक्षक संकुल/कंप्यूटर ऑपरेटर/सहायक लेखाकार/ब्लॉक एम०आई०एस० कोऑर्डिनटोर कृपया ध्यान दें*
वर्ष 2025-26 में Inspire Award-Manak योजनान्तर्गत जनपद के समस्त प्रकार के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आनलाइन नामांकन कराए जाने का निर्देश प्राप्त है। उक्त योजना में 6-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें जिनकी विज्ञान विषय में विशेष रुचि है और वह विज्ञान संबंधी सोध में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं, के लिए प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 10000.00 (दस हजार) सम्बन्धित छात्र-छात्रा के खाते में भुगतान किया जाएगा। उक्त हेतु जनपद के समस्त प्रकार के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का www.inspireawards-dst.gov.in पोर्टल पर Registration एवं उसमें कक्षा 6-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आनलाइन नामांकन अनिवार्य रूप से अविलंब पूर्ण करा लें। जिसकी प्रक्रिया निम्नवत है-
1- सर्व प्रथम विद्यालय का Registration, www.inspireawards-dst.gov.in पर किया जाएगा।
2- यदि विद्यालय का Registration पूर्व में www.inspireawards-dst.gov.in पर हुआ होतो पुनः विद्यालय के Registration की आवश्यकता नहीं है।
3- विद्यालय का Registraion होने के उपरांत लॉगिन करके Student Nomination किया जाएगा।
(आपकी सुविधा के लिए User Manual संलग्न है।)
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि व्यक्तिगत ध्यान देते हुए जनपद के समस्त प्रकार के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का www.inspireawards-dst.gov.in पोर्टल पर Registration एवं उसमें कक्षा 6-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आनलाइन नामांकन तीन दिन के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह कार्य अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है इस कारण शिथिलता कदापि न बरतें।
*आज्ञा से*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*
*कुशीनगर*