राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस, 02 अक्टूबर, 2025 को 'गांधी जयन्ती समारोह' मनाया जाना।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस, 02 अक्टूबर, 2025 को *'गांधी जयन्ती समारोह'* मनाया जाना।
(क) *सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।*
(ख ) *सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं* के किसी बड़े कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष दवारा प्रातः 9:00 बजे महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाए और उसके बाद गांधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए।
(ग) *स्कूलों और कॉलेजों में* गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की जाए, जिसमें जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाए।
पूरा आर्डर यहां से डाउनलोड करें 👇
https://drive.google.com/file/d/1OOCJphux5ioekDjcM5W8llJewnf5J5Mly/view?usp=drivesdk