01 October 2025

बेल्ट कांड के बाद एआई जनरेटेड फोटो की जांच शुरू, दर्ज होंगे केस, दशहरे के बाद जिले में चलेगा चेकिंग अभियान

 

सीतापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा के बीच हुए बेल्ट कांड के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए गए। बीएसए का दावा है कि इसमें 80 फीसदी कंटेंट एआई जनरेटेड था। बीएसए के अनुरोध पर इस पूरे मामले की अब गहन जांच शुरू हो गई है। इसके घेरे में बेसिक शिक्षा विभाग के कई शिक्षकों के आने का अंदेशा है।



ये वही शिक्षक हैं, जिन्होंने बेल्ट कांड के बाद बीएसए व एक महिला शिक्षिका की एआई जनरेटेड फोटो पोस्ट करने के साथ आपत्तिजनक कमेंट भी लिखा था। पुलिस ऐसे सभी सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी के साथ उन्हें चिह्नित कर रही है। 23 सितंबर को महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा में तैनात प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा ने बीएसए पर बेल्ट से हमला कर दिया था। बीएसए की तहरीर पर केस दर्ज कर प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया गया है। मामले में कुछ लोगों ने बीएसए को एक शिक्षिका से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट भी वायरल किए थे। ऐसे सभी सोशल मीडिया हैंडलर्स की जांच करवाई जा रही है। एआई जनरेटेड आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाले लोगों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 



दशहरे के बाद जिले में चलेगा चेकिंग अभियान

दशहरे की छुट्टी के बाद सभी विकास खंडों में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कराई जाएगी। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।