01 October 2025

शासन के निर्देश पर परीक्षा एवं साक्षात्कार की तारीखों पर होगा निर्णय

 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार एवं प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की नई तारीखों पर निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग शासन में वार्ता करेगा। शासन के निर्देश के अनुसार इस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। प्रतियोगियों की नाराजगी को देखते हुए इस तरह के पहल की बात कही जा रही है। बार-बार परीक्षा स्थगित होने से नाराज प्रतियोगियों ने सात अक्तूबर से आंदोलन की घोषणा की है। इसी क्रम में युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को आयोग के सचिव से मिला। वार्ता के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट और सहायक पुलिस आयुक्त भी मौजूद



रहे। प्रतियोगियों ने साक्षात्कार एवं परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की मांग की। उन्होंने अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। इस पर आयोग के सचिव का कहना था कि जब तक नए अध्यक्ष नहीं आ जाते परीक्षा करा पाना मुश्किल है। आयोग की नियमावली के अनुसार कार्यवाहक अध्यक्ष रोजाना के कार्यों को ही देख सकते हैं। हालांकि आयोग के अफसरों का कहना था कि शासन से इस बारे में निर्देश लेकर परीक्षा की तारीखों पर निर्णय लिया जा सकता है लेकिन शासन से इस बारे में निर्देश नहीं आया है। अफसरों ने आश्वासन दिया कि इस बारे में शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष सुचित कुमार बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ गए हैं।


वहीं सचिव मनोज कुमार का कहना है कि प्रतियोगियों का मांग पत्र अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा। साक्षात्कार एवं प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए शासन में भी वार्ता की जाएगी। वार्ता के दौरान युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रभाकर सिंह, रजत यादव, राहुल पांडेय आदि मौजूद