● समाज कल्याण विभाग ने शुरू की तैयारियां
● हफ्ते भर में शुरू होगा पोर्टल, मिलेगी राहत
लखनऊ, छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए 5.87 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए जल्द पोर्टल खोला जाएगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। अब हफ्ते भर में पोर्टल खोलकर विद्यार्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे और फिर सत्यापन के बाद स्कॉलरशिप दी जाएगी।
फिलहाल हफ्ते भर में छात्रवृत्ति पोर्टल खोलकर आवेदन फॉर्म मांगे जाएंगे। सभी छूटे हुए विद्यार्थी आवेदन करेंगे और फिर उनका सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। अक्तूबर में यह प्रक्रिया पूरी होगी। फिर विद्यार्थियों को उनके खाते में छात्रवृत्ति नवंबर तक पहुंचाने की तैयारी है। प्रदेश में 5.87 लाख विद्यार्थी संस्थानों की गड़बड़ी और बजट के अभाव में छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए थे। सामान्य, एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के इन विद्यार्थियों के फॉर्म सत्यापन में कई संस्थानों ने लापरवाही बरती और छात्रवृत्ति पोर्टल बंद हो गया। यही नहीं होम्योपैथिक, यूनानी व आयुर्वेदिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी हुए बिना ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करा दिया गया।
ऐसे में विसंगतियों को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने फॉर्म रोक दिए थे। वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के 2.50 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें बजट के अभाव में छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी। फिलहाल प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत देते हुए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।
एसएमएस भेजकर छात्रों को देंगे जानकारी
ऐसे सभी विद्यार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर छात्रवृत्ति पोर्टल खोले जाने की सूचना दी जाएगी। सभी शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे। वहीं सभी जिलों में इसके लिए समाज कल्याण विभाग भी अभियान चलाकर प्रचार करेगा।