प्रयागराज :
अगस्त 2023 में गठित हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में एक वर्ष 21 दिन अध्यक्ष रहीं प्रो. कीर्ति पाण्डेय के पद से इस्तीफा देने के साथ ही नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन जल्द ही नए अध्यक्ष का चयन कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आरंभ करना चाहता है। इसी कारण 22 सितंबर को दिया गया इस्तीफा 26 सितंबर को स्वीकार करने के साथ ही उसी दिन नए अध्यक्ष के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसके तहत 21 अक्टूबर तक बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र मांगे गए हैं। उसके बाद 10 दिन के अंदर आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग कर साक्षात्कार के माध्यम से अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इस तेजी से उम्मीद है कि नवंबर माह में नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक चयन की एकीकृत व्यवस्था
के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया। इसमें एक अध्यक्ष के साथ सदस्यों के 12 पद सृजित किए गए।
चयन के बाद सभी 12 सदस्यों के 15 मार्च 2024 को लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के साथ आयोग क्रियाशील हो गया। 20 मार्च को उच्च शिक्षा के प्रमुख
सचिव एमपी अग्रवाल को आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने आठ मई को सदस्यों के साथ आयोग कार्यालय में पहली बैठक की और आयोग को क्रियाशील बनाने के लिए कुछ निर्णय लिए, ताकि शिक्षक भर्तियां करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसके बाद एक सितंबर 2024 को पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में प्रो. कीर्ति पाण्डेय की नियुक्ति की गई और उन्होंने पांच सितंबर को कार्यभार संभाल लिया।
वह ई-अधियाचन लेने के लिए पोर्टल तैयार कराने और विभिन्न विभागों से अधियाचन मंगाने के लिए प्रयास ही करती रहीं, लेकिन सफल नहीं हुई। अंततः उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। अब नए अध्यक्ष के चयन के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन लेकर उसकी स्क्रीनिंग कराए जाने की योजना तैयार कर ली गई है।